छिंदवाड़ा में नागपुर रोड पर चैकिंग के दौरान एसएसटी की टीम ने एक कार से 15 करोड़ रुपये जब्त किये। इतनी बड़ी रकम की जप्ती की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। दरअसल जिले में लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव चलते आदर्श आचार संहिता लगी हुई है और इसीलिए कोतवाली पुलिस की टीम ने नागपुर रोड स्थित सर्रा के पास चेक पोस्ट बनाया था। एसएसटी की टीम को वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 15 करोड़ रुपये की राशि मिली थी जिसके बाद पुलिस महकमे मैं हड़कंप मच गया और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जाँच के दौरान सामने आया की बैतूल की एसबीआई शाखा से छिंदवाड़ा की मेन ब्रांच मैं रुपये ट्रांसफर के लिए जा रहे थे जिसके बाद पुलिस ने सभी आवशयक दस्तावेज देखकर और मैनेजर से बात कर वाहन को रुपयों के साथ वापस भेज दिया। इस दौरान सीएसपी दिशेष अग्रवाल टीआई कोतवाली मनीषराज भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे