वारासिवनी के पुनी गांव में हड़कंप तब मच गया जब गांव के खेत में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला…..रविवार 14 अप्रेल की सुबह पुनी गांव में अंगराज पटेल के खेत में उन्हीं के बेटे अतुल का शव पेड़ से लटका हुआ मिला…जिसकी सूचना मिलते ही.. थाना प्रभारी के.एल वरकड़े पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे…और शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए वारासिवनी भेज दिया गया….जानकारी की माने तो अतुल पटले 13 अप्रैल शनिवार को सुबह लगभग 11बजे घर से वारासिवनी जाने की बात कहकर निकला था…जो शनिवार देर रात तक घर नही पहुंचा….जिस पर उसके परिजनों ने उसे फोन भी किया गया…..लेकिन उसका फोन बंद मिला….इसी के बाद रविवार की सुबह अतुल का शव पेड़ से लटका हुआ मिला…..फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पया है की अतुल की मौत का कारण आत्महत्या है या हत्या …वहीं मृतक के चाचा का कहना है की अतुल की हत्या हुई है जिसकी पुलिस प्रशासन निष्पक्ष रूप से जांच करे…वहीं अतुल अपने घर में इकलौता लड़का था और उसकी 3 बहने भी है जिनमें से बड़ी बहन की अगले माह शादी होनी थी… जहां सारा परिवार शादी की तैयारीयों में लगा हुआ था.. वहां अतुल की मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है…अब देखना यह है की इस घटना को अतुल ने खुद अंजाम दिया है या फिर यह किसी की सोची समझी साजिश है फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार हेतु अतुल का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।