MP में बीजेपी के एक संगठन से जुड़े नेताजी को शादी बहुत रास आई है। दुल्हन के शुभ कदमों ने कई सालों से टिकट की कोशिश कर रहे नेताजी की झोली में टिकट की सौगात डाल दी है। आपको बता दें कि ये नेताजी संघ और छात्र राजनीति से जुड़े रहे और उम्र के पचासवें दशक में शादी की। लोगों का कहना है कि देर आये दुरुस्त आए लेकिन अगर ये काम पहले कर लेते यानी कि शादी समय रहते कर लेते तो शायद जो संयोग अब बना है वो बहुत पहले बन जाता। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि ये भी ठीक ही रहा क्योंकि पहले टिकट विधानसभा का मिलता लेकिन अब सीधे लोकसभा का टिकट मिला है। हालांकि नेताजी को जहां से टिकट मिला है वहां उन्हें बाहरी कैंडिडेट बताकर विरोध भी बहुत हो रहा है। और अब देखना ये है कि क्या जिस दुल्हन के शुभ कदमों से नेताजी को टिकट मिल गया है वही शादी क्या उन्हें दिल्ली तक पहुंचाएगी?