सतना में भी आग का कहर, टायर गोदाम जलकर खाक

सतना के रेलवे स्टेशन रोड पर बने JK टायर के गोदाम में एक चिंगारी ने पूरे गोदाम को जलाकर राख कर दिया,आग इतनी भीषण थी कि तीन फायर ब्रिगेड,कई पानी के टैंकर, और जेसीबी मशीन की सहायता लेने के बाद भी आग पर काबू पाने में जिला प्रशासन को तीन घंटे लग गए। लगातार तीन घंटे तक बाजार में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। एसपी, एडिशनल एसपी, सीएसपी और एसडीएम सहित पुलिस बल सड़क पर उतर कर समय रहते। बड़ी आगजनी होने से बचाने में सफल रहे।आग लगने की वजह सॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल आगजनी से हुए नुकसान का कोई आकलन नहीं हो पाया है।

(Visited 32 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT