मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पन्ना से वापिस लौटते समय अल्प प्रवास पर हटा पँहुचे जंहा पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से मुलाकात कर चर्चा की। मीडिया से रूबरू होते हुए गोपाल भार्गव ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर एक बार फिर हमला बोला। भार्गव ने एक बार फिर कांग्रेस सरकार को बीमार शिशु करार दिया। भार्गव ने बुंदेलखंड की चारों लोकसभा सीटों दमोह,पन्ना, टीकमगढ़, और खजुराहो में भाजपा की जीत का दावा किया।