BJP की भोपाल उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के बयान पार्टी के लिए शर्मिंदगी का सबब बन रहे हैं। मुम्बई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को लेकर प्रज्ञा ठाकुर के बयान से अब बीजेपी ने पल्ला झाड़ लिया है। साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल में शहीद करकरे पर आरोप लगाया था कि उन्होंने साध्वी प्रज्ञा को प्रताड़ित किया था जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा ने उनका सर्वनाश होने का श्राप दिया था। इस बयान के बाद काफी तूल मचा था जिससे बीजेपी बैकफुट पर आ गई थी। अब बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय ने साध्वी प्रज्ञा के बयान को उनका निजी बयान बताते हुए पार्टी की ओर से सफाई दी है। बीजेपी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट मानना है कि स्वर्गीय श्री हेमंत करकरे आतंकवादियों से बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। भाजपा ने हमेशा उन्हें शहीद माना है।
अब बीजेपी की ओर से जारी इस सफाई के बाद इस विवाद पर विराम लगता है या फिर और बढ़ता है ये देखने की बात है।