दमोह की ग्राम पंचायत बम्हौरी के सरपंच संतोष यादव हनुमान जी के भक्त हैं और इसी कारण इनकी बंदरों से काफी पुरानी दोस्ती है। इनकों देखकर जगलों में दूरदराज छुपे हुए बन्दर भी इनके पास आ जाते हैं। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर तेन्दूखेड़ा मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर बगदरी रोड पर जब संतोष यादव बन्दरों की सेना को चने की दावत करा रहे थे तो कुछ लोगों ने उनकी इस दावत को अपने कैमरे में कैद कर लिया बाद में जब संरपच से इस आयोजन के संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वे आज पहली बार नहीं आये हैं बल्कि हर सप्ताह यहां आते हैं और जैसे ही वे अपनी गाड़ी की हार्न बजाते हैं तो आसपास जंगलों में घूम रहे सभी वानर उनके पास आ जाते हैं। वे बंदरों को चना डालते हैं तो सभी बंदर लाइन में बैठकर भरपेट खाने के बाद वहां से चले जाते हैं। हनुमान जंयती के दिन संतोष यादव बंदरों के लिए दस किलो चना लेकर आये थे। संतोष यादव का कहना है कि उन्हें बंदरों की सेवा करके बहुत सुकून मिलता है।