नरसिंहपुर में शुक्रवार को हनुमान जयंती का पर्व माँ शांति कृपा जन सेवा समिति और नगरवासियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया… इस महोत्सव में महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वहीं इस दौरन महोत्सव में मथुरा से साध्वी मयूरी जी ने भी हिस्सा लिया …साथ ही नगर में रैली के माध्यम से सभी नगर वासियों को अपना आशीर्वाद दिया…..