मुख्यमंत्री के ग़हनगर छिंदवाड़ा में 29 अप्रैल को लोकसभा और विधानसभा के लिए वोटिंग होनी है। जिसके चलते इसमें अधिक से अधिक मतदान और प्रदेश में सर्वाधिक मतदान करने के लिए वोटाथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस ग्राउंड में सबसे पहले योग, जुम्बा और फ़िल्मी गानो पर युवक युवतियां जमकर थिरके और गानो के माधयम से मतदान करने का सन्देश दिया। इसके बाद सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। यह रैली पुलिस ग्राउंड से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुलिस ग्राउंड में ही समाप्त हुई। कार्यक्रम में जिले के एसपी मनोज राय सहित कई अधिकारी मौजूद थे।