सुनने में शायद अजीब लगे पर ये वाक्य हैं खण्डवा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान के। नंदकुमार दरअसल राहुल गांधी पर निशाना साध रहे थे। और राहुल के हवाले से भाजपा प्रत्याशी ने यह विवादित बयान दे दिया है। नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी जादूगर है। वह कहते है कि यूपी की महिलाएं हफ्ते में एक बच्चा देती है। सालभर में 52 बच्चे देती है। ऐसा मैने एक वीडियो में सुना है। भाजपा सांसद के इस बयान पर बवाल मचना तो तय है पर कहीं से भी किसी वीडियो में कुछ भी सुनकर नेता आचार संहिता के समय में जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। उसने चुनाव के समय में राजनीति के स्तर को गिराकर रख दिया है।