लोकसभा चुनाव-2019 में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.. इसी में कड़ी में एक पहल महिला बाल विकास परियोजना सांची द्वारा की जा रही है इसमें गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष पास का इंतजाम किया जा रहा है। इस पास के जरिए गर्भवती महिलाएं बगैर लाइन में लगे अपना मतदान कर सकेंगी। जहां मतदान प्रतिशत तो बढ़ेगा ही वहीं गर्भवती महिलाएं भी बगैर लाइन में लगकर अपना मतदान कर सकेंगी।
महिला बाल विकास साची द्वारा महिलाओं के पंजीयन आंगनवाड़ी केंद्रों में ऑनलाइन किया जा रहा है एवं लोगों को पंजीयन करने की जानकारी भी दी जा रही है जिससे वे खुद भी अपने मोबाइल द्वारा पंजीयन कर कर सकेंगे। पंजीयन करने के बाद गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष पास बन जाएगा जिससे महिलाएं आसानी से मतदान कर सकेंगी।