loksabha-chunav-2019 क्या मतदान का बहिष्कार करेंगे सतना के स्टूडेंट?

सतना गवर्नमेंट कन्या पीजी कॉलेज में एम ए प्रथम सेमेस्टर की 84 छात्राओं को फर्स्ट सेमेस्टर के तीसरे पेपर में रीवा यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जाम में बैक कर दिया गया है। छात्राओ ने मूल्यांकन में लापरवाही का आरोप लगाया है और ये सभी छात्राएं Principal ,HOD ,university मे VC से मिलकर अपनी प्रॉब्लम बता चुकी हैं और रीवैल्युएशन के लिए भी एप्लिकेशन दे चुकी हैं। इतना ही नही सीएम हेल्पलाइन नंबर मे भी शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। थक हार कर ये छात्राये मंगलवार को कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचीं लेकिन कलेक्टर नहीं मिले तो अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और समस्या का समाधान नहीं होने पर 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में परिवार सहित मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी।

(Visited 118 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT