पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को होशंगाबाद में सभा की। बीजेपी उम्मीदवार राव उदयप्रताप के पक्ष में सभा लेने पहुंचे मोदी ने राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त को होशंगाबाद का बता दिया। दरअसल मैथिलीशरण गुप्त का जन्म यूपी में हुआ था। वैसे पीएम शायद होशंगाबाद के बाबई में पैदा हुए कवि माखनलाल चतुर्वेदी के बारे में कहना चाह रहे थे लेकिन उनके मुंह से मैथिलीशरण गुप्त निकल गया। इस मामले में पीएम को समझाइश देते हुए सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए उन्हें बताया कि मैथिलीशरण गुप्त यूपी में 3 अगस्त 1886 को पैदा हुए थे, होशंगाबाद के तो पंडित माखनलाल चतुर्वेदी थे। हालांकि इसके बाद कमलनाथ के ट्वीट पर भी काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी और कुछ बीजेपी समर्थकों ने उन्हें राहुल गांधी की जानकारियां भी दुरुस्त करने की सलाह दे डाली।