खजुराहो से बीजेपी के उम्मीदवार वीडी शर्मा एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। दरअसल शर्मा चुनाव प्रचार के सिलसिले में पन्ना से कटनी जा रहे थे। अमानगंज के पास सड़क पर अचानक जानवर आ जाने के कारण शर्मा की गाड़ी अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर ने तेज रफ्तार गाड़ी में ब्रेक लगाए जिसके कारण गाड़ी सड़क पर घूमकर दूसरी कार से जा टकराई। इस हादसे में शर्मा की गाड़ी जमकर टूट-फूट गई लेकिन वीडी शर्मा बाल-बाल बच गए। शर्मा के हाथ और आंख में चोट आई है। काफिले में मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ता वीडी शर्मा को नजदीकी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उनकी मरहम पट्टी की। जानकारी के मुताबिक शर्मा के हाथ में फ्रेक्चर हुआ है। और वे पट्टी कराकर वापस जनसंपर्क के लिए निकल गए।