शुजालपुर के युवकों से 73 लाख के पुराने नोट पकड़ाए

इंदौर की एमआईजी पुलिस ने दो युवकों को 73 लाख के पुराने नोटों के साथ शनिवार को पकड़ा… जिनमें से एक इंदौर नगर निगम का कर्मचारी है… दोनों एक्टिवा की डिक्की में नोट भरकर ला रहे थे…. चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने रोका तो भागने की कोशिश की….ये रुपया 30% के एवज में बदलवाने के लिए शुजालपुर के किसी व्यक्ति से दोनों इंदौर ले जा रहे थे… जब्त राशि में हजार के नोटों की 46 गडि्डयां और 500 के नोटों की 55 गड्डियां हैं…इसके पीछे और कौन लोग हैं और ये पुराने नोट किसके हैं, इसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है….

(Visited 1950 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT