नरसिंहपुर में शुकवार को एक 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के परिजनों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से दो युवक अर्पित सोनी और हार्दिक मानसाता युवती को परेशान कर रहे थे जिस पर उन्होंने कई बार उक्त युवकों को समझाया भी था। लेकिन इसके बावजूद ये युवक युवती को परेशान करते रहे। घटना के कुछ देर पहले भी दोनों युवकों की मृतिका से मोबाइल फोन पर कॉन्फ्रेंस में बात हुई थी परिजनों ने बताया कि उस कॉन्फ्रेंस के बाद ही मृतिका ने आत्महत्या की है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवकों द्वारा पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसे डराया या धमकाया जा रहा था जिसके चलते उसने आत्महत्या की है। पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है। आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। उन दोनों युवकों से बारीकी से पूछताछ की जा रही है रही है।