पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को वैसे तो प्रदेश के कई लोग मसीहा मानते हैं लेकिन शुक्रवार को शिवराज की मानवता का एक और उदाहरण देखने को मिला। दरअसल चुनाव प्रचार के लिए ईदगाह हिल्स जा रहे शिवराज सिंह चौहान को रास्ते में एक घायल व्यक्ति बैठा हुआ मिला। माखन सिंह नामक इस व्यक्ति को कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया था। शिवराज ने अपनी गाड़ी रोककर न सिर्फ उस व्यक्ति का हालचाल पूछा बल्कि अपनी कारकेड की गाड़ी से उसको अस्पताल भी पहुंचाया। शिवराज की इस सहृदयता की लोग तारीफ कर रहे हैं।