एक तरफ देश और प्रदेश के कुछ जनप्रतिनिधि और नौकरशाह है जिन्हें बड़ी बड़ी एसी गाड़ियों से नीचे उतरना गवारा नहीं है वहीं दमोह के कलेक्टर नीरज कुमार हैं जो जिले के दूरदराज ग्रामीण इलाकों में भी साइकल चलाते हुए पहुंच जाते हैं। पहले भी अपनी साइकिलिंग के लिए सुर्खियों में रह चुके नीरज कुमार ने शुक्रवार को हटा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। खास बात ये रही कि कलेक्टर साहब जिला मुख्यालय के 40 किलोमीटर दूर साइकिल चलाकर पहुंचे। कलेक्टर ने साफ सफाई ,पेयजल व्यवस्था ,बाउन्ड्री वाल आदि निर्माण के निर्देश दिए साथ ही यंहा पदस्थ अमले को वेस्ट मैनेजमेंट सुधारने के भी निर्देश दिए।