भोपाल लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ है और इस बार के लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी यहां से जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। हालांकि कुछ बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के कारण और कुछ उनके खिलाफ खड़े कांग्रेसी उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के कारण, वोटों की संख्या भले ही पिछली बार जितनी न हो लेकिन बीजेपी को पूरा भरोसा है कि साध्वी प्रज्ञा को भोपाल लोकसभा से जीतने में कोई संशय नहीं है। बीजेपी के बूथ स्तर पर किए गए आकलन और विधानसभा चुनावों में मिले वोटों के आधार पर एक गणित या कहें कि आकलन तैयार किया है उसके मुताबिक साध्वी प्रज्ञा भोपाल से कम से कम साठ हजार से लेकर डेढ़ लाख वोटों के अंतर से जीत सकती हैं।
बीजेपी का आकलन साध्वी प्रज्ञा को दिग्विजय सिंह पर इन क्षेत्रों से मिल सकती है इतनी लीड
क्षेत्र लीड की उम्मीद (वोटों में)
सीहोर 15000+ की लीड
बैरसिया 10,000+ की लीड
भोपाल उत्तर 10,000 से 25000 का नुकसान
भोपाल मध्य 7,000 से 10,000 का नुकसान
नरेला 5000+ की लीड
भोपाल दक्षिण 5000+ की लीड
गोविंदपुरा 30,000 से 50,000 की लीड
हुजूर 30,000 से 40,000 की लीड