जांजगीर चांपा में सड़क दुर्घटना में पिता और बेटी की मौत के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी ड्राइवर की पिटाई कर दी थी। जिसे इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ड्राईवर के साथ हुई मारपीट का विडियो भी वायरल हो रहा है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दर्जन भर लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल 6 मई को बम्हनीडीह में एक स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी थी जिसमें। पिता और पुत्री का मौके पर ही मौत हो गई थी। जिससे गुस्साई भीड़ ने आरोपी ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी थी।