धार में बेरहम भीड़ ने नाबालिग युवती को खंबे से बांधकर पीटा, देखिए वीडियो

धार में इनसानी दरिंदगी का एक नमूना सामने आया है जहां पर एक महिला के गायब हो जाने के मामले में कुछ लोगों ने दो नाबालिग युवतियों को सरेआम खंबे से बांधकर पीटा। सरेआम महिलाएं उन लोगों की डंडे और लातों घूसों से पिटाई करती रहीं और वहां खड़े लोग तमाशा देखते रहे। कुछ लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन पिट रहे लोगों को बचाने की कोशिश किसी ने भी नहीं की। ये मामला धार के अर्जुन नगर का बताया जा रहा है हालांकि हम वीडियो की पुष्टि नहीं करते। लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी देखा जा रहा है। आप देख सकते हैं कि कितनी दरिंदगी के साथ ये महिलाएं उस नाबालिग की पिटाई कर रही हैं और उसके बाल खींच रही हैं। घंटे भर से ज्यादा ये तमाशा चलता रहा और लोग मूकदर्शक बने खड़े रहे। बाद में पिटाई में पुरुष भी शामिल हो गए और बेरहमी से खंबे से बंधी हुई युवती और दूसरे लोगों पर सोंटे बरसाते रहे। बाद में पुलिस ने आकर इन लोगों को छुड़वाया। इस घटना से प्रदेश में एक बार फिर कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रदेश में कानून का डर नाम की चीज़ ही नहीं बची है।

(Visited 100 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT