ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों कहां है ये बहुत सारे लोग पूछ रहे हैं लेकिन बता कोई नहीं रहा। लोगों का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीच चुनाव में छुट्टी मनाने लंदन चले गए हैं। जबकि देश में अंतिम चरण का मतदान बाकी है और सिंधिया के कंधे पर यूपी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है लेकिन इसके बावजूद लोगों का कहना है कि अपनी सीट का चुनाव निपटाकर सिंधिया ऐसे गायब हो गए जैसे गधे के सर से सींग। कोई कह रहा है कि सिंधिया लंदन में छुट्टियां मनाने गए हैं। अब बीच चुनाव में छुट्टियां तो राहुल गांधी भी नहीं मनाते। सिंधिया के इस तरह गायब होने को लेकर लोगों का मानना है कि वो कुछ ज्यादा ही नाराज हो गए हैं और यही कारण है कि अपने खास उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने भी नहीं गए। अब सिंधिया की नाराज़गी किससे है इसको लेकर भी लोग कयास ही लगा रहे हैं कुछ लोगों का कहना है कि सिंधिया राहुल गांधी से नाराज़ हैं तो कुछ का कहना है कि प्रियंका से नाराज़ हैं तो कुछ का कहना है कि सिंधिया की नाराज़गी कमलनाथ से है। सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को यूपी का प्रभारी बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी और सिंधिया को प्रदेश की राजनीति से बाहर किया था जिसके बाद सिंधिया ने न तो प्रदेश में चुनाव प्रचार में इंट्रेस्ट लिया और न ही यूपी में सक्रियता दिखाई। बल्कि बीच चुनाव में देश से बाहर ही निकल लिए। अब सिंधिया जी के इस रणछोड़ अवतार को लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं।