नौतपा की भीषण गर्मी के कारण दमोह में पानी का स्तर सैंकड़ो फ़ीट नीचे जा चुका है। जिसकी वजह से शहरों और गांवों में पानी के लिये त्राहि त्राहि मची हुई है, शहरी क्षेत्रों में तो जनता को हर दूसरे दिन मिलने वाले टेंकरों के पानी के लिये जद्दोजहद करते देखा जा सकता है, पर कई गांवों में पानी सूख जाने के कारण अब लोग दूसरे गांव से पानी लाने पर मजबूर हैं , पानी को लेकर लोगों की परेशानियां जस की तस है
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बछामा गांव के लोग जंगल मे 2 किमी दूर घाटी से नीचे जा कर पानी ला रहे हैं जंहा हर समय खतरा बना रहता है।
बढ़ते जलसंकट को देखते हुय जिला कलेक्टर ने यंहा का दौरा किया और व्यवस्था दुरस्त करने का निर्देश भी दिया था पर हालात जस के तस बने हुए हैं और गांव के लोग बून्द बून्द पानी के लिये तरस रहे हैं।