भाजपा में लोकसभा चुनाव से नही लडने वाली महिला सांसदो का राजनैतिक भविष्य अब क्या होगा । जी हां बीजेपी में मध्यप्रदेश की ही तीन बडी महिला नेत्रियो ने इस बार चुनावी मैदान को छोड दिया है। इमें पूर्व विदश मंत्री सुषमा स्वराज, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उणा भारती का नाम है। सूत्रों पर कहना हैं कि इन्हें बड़े राज्यों का राज्यपाल बनाने या संगठन के किसी बडे पद पर बिठाने की संभावनाओ पर भी कयास लगाए जा रहे है। सबसे पहले बात करते हैं इंदौर से 8 बार की सांसद और लोकसभा अध्यक्ष रहीं ताई सुमित्रा महाजन की… सुमित्रा महाजन को पचहत्तर पार होने के कारण लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया गया था… जिसके बाद सुमित्रा महाजन ने खुद सामने आकर चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर दिया था.. इंदौर में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी की सभा में पीएम मोदी की मौजूदगी में सुमित्रा ताई के रवैये को देखकर ही अंदाजा हो गया था कि चुनाव के बाद ताई को जल्द ही किसी बड़े राज्य के राज्यपाल जैसे बड़े पद पर बैठाया जा सकता है और सूत्रों की माने तो जल्द ही इसकी घोषणा भी की जा सकती है…अब बात करते हैं भाजपा की फायरब्रांड नेत्री रहीं उमा भारती की… उमा भारती ने पहले ही पीएम को पत्र लिखकर चुनाव ना लड़ने की बात कही थी । हालांकि भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ उमा भारती के चुनाव लड़ने की अटकलें भी लगाईं जा रहीं थीं लेकिन वे अपनी बात पर कायम रहीं विदिशा सीट से सांसद रहीं देश की पूर्व विदेश मंत्री ने यूं तो स्वास्थ्य कारणों के चलते पहले ही चुनाव ना लड़ने का फैसला कर लिया था…हालंकि मोदी सरकार पार्ट 2 में सुषमा स्वराज को मंत्री बनाए जाने की पहल की गई थी लेकिन स्वास्थय कारणो के चलते सुषमा स्वराज ने मंत्री पद लेने से इंकार कर दिया। इन नेत्रियों ने अपनी तरफ से तो अभी किसी भी तरह की बात नहीं की है लेकिन भाजपा संगठन इन नेत्रियों का अनुभव कहीं ना कहीं भुनाना चाहेगा.. और संगठन की तरफ से जल्द ही इन नेत्रियों को बड़े राजनीतिक या संगठनात्मक पद पर बैठाया जा सकता है