महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके ही गढ़ में हराने वाले और ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले सांसद डॉ. केपी यादव का गृह नगर अशोक नगर में भव्य विजयी जुलूस आभार सभा से स्वागत किया गया… सांसद ने सभी वरिष्ठजनों के पैर छू कर आशीर्वाद लिया…. इस दौरान डॉ के पी यादव कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के घर भी पहुंचे…. और उनसे मुलाकात की…. लगभग चार घंटे चले इस विजयी जुलूस का जगह जगह शहर की जनता ने फूल मालाओं से स्वागत किया…. वहीं कई जगहों पर डॉ. केपी यादव को लड्डू, श्रीफल और फलों से तुलादन किया गया