आचार संहिता खत्म, तबादलों का मौसम चालू

आचर संहिता खत्म क्या हुई मध्यप्रदेश में तबादलो का मौसम शुरू हो गया। लगभग 150 दिन चली सरकार में अब तक छोटे बडे मिलाकर तबादलों का आंकड़ा पंद्रह हजार पार कर चुका है । आइए बताते है आपको कि कौन कौन से बड़े पदों पर अब तक तबादले हो चुके है।
1- पूरे दस संभाग के कमीश्नर बदले जा चुके है।
2-पूरे 52 जिलो के कलेक्टर बदले जा चुके हैं।
3-साथ ही 48 जिलो के एस पी भी इधर से उधर हो चुके है।
4-तबादलो का ये आंकडा अभी तक आई ए एस और आई पी एस तक ही सीमित

अगर इसमें छोटे बड़े सभी पदों को जोड़ लिया जाए तो आंकड़ा पंद्रह हजार के आसपास होगा। और चौकाने वाली बात तो ये है कि जिन कमीश्नर और कलेक्टर के तबादले जनवरी और फरवरी में किए गए थे पांच महीने बाद वापस उनके तबादले तक दिए। लगातार तबादलों से जहां ब्यूक्रेसी परेशान हो रही है वही सरकार के कैबिनेट मंत्री का कहना है कि तबादलों का दौर अभी थमने वाला नहीं है

(Visited 72 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT