चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने राज्य की कमलनाथ सरकार द्वारा किए जा रहे अफसरों के थोकबंद तबादलों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि तबादले एक प्रक्रिया के तहत हों तो ठीक है, लेकिन ज्यादा तबादलों को उचित नहीं ठहराया जा सकता। राघोगढ़ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि कोई भी उम्मीदवार अपनी गलती से हारता है।मुख्यमंत्री बदले जाने के सवाल पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि इस बात को सभी अच्छी तरह से समझ लें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नहीं बदला जाएगा। कंप्यूटर बाबा से रहता हूँ दूर कम्प्यूटर बाबा द्वारा राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग को विधायक लक्ष्मण सिंह ने हास्यस्पद बताया है। उन्होंने कहा कि वे कम्प्यूटर बाबा से दूर रहते हैं, लेकिन राज्य सरकार पर बढ़ते कर्ज के मद्देनजर उनकी इस मांग को एक मजाक से ज्यादा कुछ नहीं समझना समझना चाहिए।