लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद MP के मुख्यमंत्री कमलनाथ पहली बार दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली में कमलनाथ ने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। कमलनाथ ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी। कमलनाथ ने पीएम से मध्यप्रदेश की विकास योजनाओं के संबंध में भी चर्चा की। आपको बता दें कि कमलनाथ काफि दिनों से भोपाल में ही थे और कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने भी दिल्ली नहीं गए थे। जानकारी मिली थी कि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पार्टी हाईकमान ने उनसे कांग्रेस विधायकों को एकजुट रखने और भोपाल में ही रहने को कहा था। अब कमलनाथ की इस दिल्ली यात्रा के कई मायने निकाले जा रहे हैं। गुरुवार को कमलनाथ राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात और चर्चा कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर भी चर्चा होगी। कमलनाथ इस समय प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और नया अध्यक्ष बनाए जाने की सुगबुगाहट है। गौरतलब है कि 8 जून को कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक भी है।