ज्योतिरादित्य सिंधिया का MP दौरा तीसरी बार रद्द हो गया है। इससे पहले कहा जा रहा था कि राहुल गांधी ने सिंधिया को दिल्ली में रोका हुआ है और कमलनाथ को भोपाल में। अब कमलनाथ दो दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे हुए हैं वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिन के दौरे पर मध्यप्रदेश आने वाले थे। 7 और 8 जून को सिंधिया का मध्यप्रदेश का दौरा प्रस्तावित था और बाकायदा टूर प्रोग्राम भी जारी हो चुका था लेकिन फिर पिछली बार की तरह ही सिंधिया का मध्यप्रदेश दौरा अप्रत्याशित कारणों के चलते निरस्त कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो दिल्ली में राहुल गांधी मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान बदलने को लेकर बैठक करने वाले हैं और उसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के अलावा कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। ये भी कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को आधे-आधे कार्यकाल में मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर सहमति हुई थी और अब सिंधिया को MP का मुख्यमंत्री भी बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि प्रदेश कांग्रेस की कमान सिंधिया को दी जा रही है। मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की एक अहम बैठक कल-परसों में होना प्रस्तावित है। ऐसे में जब कमलनाथ दिल्ली में हैं और सिंधिया को भी दिल्ली में ही रोक लिया गया है तो ये माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में कुछ बड़ा होने जा रहा है।