भले ही नौतपा खत्म हो गया हो लेकिन कई इलाकों में पारा अभी भी लगातार 45 डिग्री के पार बना हुआ है जिससे लोग खासे परेशान हैं। प्रदेश के ग्वालियर चंबल इलाके में तो हालात और भी खराब हैं। दरअसल ग्वालियर चंबल संभाग राजस्थान से सटा हुआ है यही कारण है कि वहां से चलने वाली तेज हवाएं वाले चंबल संभाग को गर्म कर देती हैं इसके साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग पथरीला इलाका है ।इसी कारण से यहां सर्दी में अधिक पड़ती है और गर्मी भी तेज रहती है ।मौसम विभाग की मानें तो जब तक आसपास के इलाकों में बारिश नहीं होगी तब तक ग्वालियर वासियों को इस भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा ।वहीं भीषण गर्मी अब लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। ग्वालियर में जीआरपी के हेड कांस्टेबल की लू लगने से मौत हो गई। 55 वर्षीय विनोद सिंह ग्वालियर जीआरपी में हेड कांस्टेबल के तौर पर तैनात थे। 2 दिन पहले ड्यूटी के दौरान विनोद सिंह लू की चपेट में आ गए थे।