छोटी बच्चियों के साथ लगातार बढ़ रही दरिंदगी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं और लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। आगर मालवा में भी इन घटनाओं को लेकर समाज में गुस्सा नजर आ रहा है। आगर मालवा के विजयस्तंभ पर जमा होकर लोगों ने एक कैंडल मार्च निकाला जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा इस कैंडल मार्च में महिलाओं और बच्चों ने हाथों में मोमबत्तियां और तख्तियां लेकर नारे लगाए। लोगों ने प्रदेश सरकार पर भी सवालिया निशान लगाने शुरू कर दिए हैं।