कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट डाली है जिसके मुताबिक दमोह बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिया है कि बीजेपी को लाइट गुल करने वाले कुछ लड़के चाहिए। ये लड़के लंगर डालने में एक्सपर्ट होना चाहिए। इस तथाकथित विज्ञापन के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है। पहले भी कांग्रेस के लोग प्रदेश में बिजली गुल होने के पीछे बीजेपी की साजिश बता रहे थे और दो दिन पहले दमोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया ने बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया था। कांग्रेस का आरोप है कि उस प्रदर्शन से पहले भी साजिश लंगर डालकर बिजली गुल करवाई गई थी और कांग्रेस के नेताओं ने जयंत मलैया के खिलाफ भी इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। अब दमोह बीजेपी के मीडिया प्रभारी का तथाकथित सोशल मीडिया विज्ञापन सामने आने के बाद कांग्रेस को आरोप लगाने का एक और मौका मिल गया है।