मध्यप्रदेश सरकार का एक विज्ञापन जारी हुआ है जिसमें सीएम कमलनाथ को एक बुजुर्ग महिला आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं। इस विज्ञापन को कुछ लोगों ने एडिट कर को सोशल मीडिया पर डाल दिया था जिसमें तीन हाथ नजर आ रहे हैं। हालांकि बाद में ये फर्जी निकला वहीं लोगों को यह जानने की भी उत्सुकता है कि विज्ञापन में नजर आ रही बुजुर्ग महिला कौन हैं। दरअसल सरकारी विज्ञापन का मुख्य किरदार बनीं ये महिला बैतूल जिले की रहने वाली शकुंतला अड़लक हैं। ग्राम गौठाना की रहने वाली शकुंतला की ग्राम साईंखेड़ा में 5 एकड़ खेती है। उन्होंने ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक से 80 हज़ार का कर्ज़ लिया था जो माफ हो गया था। फरवरी में सीएम ने उन्हें कर्ज माफी का प्रमाण पत्र सौंपा था। सीएम के साथ विज्ञापन में दिखाई देने पर शकुंतला काफी खुश हैं।