नदी न्यास के अध्यक्ष बनाए गए नामदेव त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा की नई-नई डिमांड से सरकार परेशान हो रही है। कुछ दिन पहले कंप्यूटर बाबा ने मांग की थी कि उन्हें नर्मदा की परिक्रमा के लिए हैलीकॉप्टर मुहैया कराया जाए। हालांकि बाबा की इस मांग को धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा ने सिरे से नकार दिया था और हैलीकॉप्टर देने से इनकार कर दिया था। अब कंप्यूटर बाबा ने एक और नई डिमांड रख दी है। कंप्यूटर बाबा ने मंत्रालय में कमरा मांगा है और नर्मदा में अवैध उत्खनन पर नजर रखने के लिए एक ड्रोन कैमरा भी मांगा है। कंप्यूटर बाबा ने इस संबंध में धर्मस्व मंत्री और धर्मस्व मंत्रालय को चिट्ठी भी लिखी है। जानकारी मिली है कि कंप्यूटर बाबा की चिट्ठी पर धर्मस्व मंत्री ने नोटशीट लिख दी है और जल्द ही मंत्रालय में कंप्यूटर बाबा को मंत्रियों के समान ही एक कमरा अलॉट हो जाएगा।