टीएमसी की सांसद नुसरत जहां आज हाथों में मेहंदी रचाए, मांग में सिंदूर भरे नई नवेली दुल्हन के रूप में संसद पहुंचीं। शादी के बाद पहली बार संसद पहुंचकर नुसरत जहां ने शपथ ली। गौरतलब है कि लोकसभा के निर्वाचित सांसदों ने पिछले सप्ताह शपथ ले ली थी लेकिन नुसरत जहां अपनी शादी के कारण विदेश में थीं इसलिए आज वे शपथ लेने पहुंचीं। नुसरत जहां ने बीते सप्ताह बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ शादी की थी। तुर्की में हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई इस शादी में नुसरत और निखिल के परिवार के लोग और चुनिंदा दोस्त शामिल हुए थे अब कोलकाता में 4 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन होगा। आपको बता दें कि नुसरत जहां पश्चिम बंगाल की जानीमानी अभिनेत्री हैं। नुसरत के साथ बांग्ला फिल्मों की एक और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती भी टीएमसी की सांसद बनी हैं और मिमी भी नुसरत जहां की शादी में व्यस्त होने के कारण शपथ नहीं ले पाई थीं। अब नुसरत के साथ मिमी चक्रवर्ती ने भी आज ही शपथ ली है। नुसरत जहां रूही अब नुसरत जहां रूही जैन बन गई हैं और उन्होंने इसी नाम से बांग्ला में शपथ ली।