दुर्ग जिले के ग्राम मर्रा के नवप्रवेशी बच्चों को स्कूल का पहला दिन जिंदगी भर याद रहेगा। उनके सीनियर और अब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तिलक लगाकर उनका स्वागत करेंगे। सीएम बघेल स्कूली बच्चों के साथ ही मध्याह्न भोजन भी करेंगे और स्कूल में एक कंप्यूटर लैब, आईसीटी कक्ष का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे। इस मौके पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार, लोकसभा सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सरोज पाण्डेय, विधायक अरूण वोरा, देवेन्द्र यादव, विद्यारतन भसीन और आशीष छाबड़ा भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने छठवीं से मैट्रिक तक मर्रा स्कूल में पढ़ाई की थी। पुराने शिक्षक बताते हैं कि भूपेश बघेल रोज साइकिल से या पैदल ही सोलह किलोमीटर आना-जाना करते थे। अब स्कूल के शिक्षकों और छात्रों को अपने स्कूल के पुराने छात्र का इंतजार है जो अब प्रदेश का मुख्यमंत्री बन चुका है।