इंदौर की तीन नंबर विधानसभा के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। आकाश के समर्थक गौरव शर्मा नामक बीजेपी कार्यकर्ता ने खुद पर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की। गौरव शर्मा के साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे उनके सामने ही गौरव ने खुद पर केरोसिन छिड़क लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गौरव को दबोच लिया और उस पर पानी डाल दिया। गौरव का कहना है कि अगर आकाश विजयवर्गीय को जेल होती है तो वह आत्मदाह कर लेगा