मध्य प्रदेश में 3 दिनों से बीजेपी के विधायक सुर्खियों में बने हुए हैं। दो दिन पहले सिरोंज में भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने एक कार्यक्रम में हंगामा किया था वहीं बुधवार को इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय का बवाल सामने आया उसके बाद अब विदिशा जिले के गंजबासौदा की बीजेपी विधायक लीना जैन अधिकरियों को धमकाने को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल ग्यारसपुर में मंगलवार को कृषि विभाग ने बीज वितरण कार्यक्रम और शिक्षा विभाग ने स्कूल चलो अभियान में पूर्व विधायक निशंक जैन को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया था। लीना जैन इस बात से नाराज़ लीना जैन ने बुधवार को जनपद पंचायत सभागार में एक बैठक में अधिकारियों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस बैठक में जनपद अध्यक्ष ममता कटारे, एसडीएम आरती यादव, तहसीलदार यशवर्धन सिंह,, राकेश कटारे, पूर्व जनपद अध्यक्ष छत्रपाल शर्मा कृषि सभापति निशा सुदीप रघुवंशी मौजूद थे। विधायक ने कृषि विकास अधिकारी को धमकी दी कि वे ग्यारसपुर में नौकरी नहीं कर पाएंगे।