सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेरा में ड्यूटी पर कार्यरत डाॅक्टर और स्टाॅफ नर्स के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है…घटना बुधवार रात की बताई जा रही है… इसी अस्पताल में पहले भी बीएमओ के साथ ऐसी घटना घट चुकी है.. प्रशासन से कई बार शिकायत के बाद भी इन मामलों पर लगाम नहीं लगा पाया है… घटना के बारे में डाॅक्टर अनिल ठाकुर ने बताया कि रात में कोई आदमी गालियां दे रहा था… जिसको सुनकर कमरे से बाहर आकर देखा तो वो डाॅक्टर से भी गाली गलौज करने लगा और डिग्री दिखाने को बोलने लगा.. इसके साथ ही स्टाॅफ नर्स से भी आरोपी सोनू राजपूत ने झूमाझटकी की…घटना के बाद पहुंची पुलिस ने भी कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति ही की.. वहीं स्वास्थ्य केन्द्र के पूरे स्टाॅफ ने विरोध में काम बंद कर कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है…