इंदौर की तीन नंबर विधानसभा के विधायक आकाश विजयवर्गीय की मुसीबत बढ़ गई है। आकाश के वकीलों ने इंदौर जिला कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई लेकिन इंदौर नगर निगम की तरफ से 20 वकीलों की फौज खड़ी हो गई और आकाश की जमानत पर आपत्ति जता दी। जिस अधिकारी की पिटाई आकाश विजयवर्गीय ने की थी उसकी तरफ से भी आपत्ति लगाई गई और ये तर्क दिया गया कि चूंकि आकाश विजयवर्गीय विधायक हैं इसलिए उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई भोपाल में विधायकों की विशेष कोर्ट में होनी चाहिए। इसके बाद इंदौर कोर्ट ने हाईकोर्ट से इस संबंध में गाइडेंस मांगा और अब आकाश का मामला भोपाल में स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। कुल मिलाकर जमानत की उम्मीद कर रहे आकाश की मुसीबत बढ़ गई है और अब उन्हें स्पेशल कोर्ट में जाकर जमानत की अर्जी लगानी पड़ेगी।