रायसेन जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भोपाल सागर चौराहे पर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया। ये लोग रतलाम में ABVP कार्यकर्ताओं की पुलिस पिटाई के विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दो पुतले अलग अलग जगह पर जलाए।
परिषद के सदस्यों ने आरोप लगाया कि
रतलाम में विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के साथ पुलिस ने बिना वजह मारपीट की। इसके विरोध में इन सदस्यों ने सीएम का पुतला जलाकर अपना विरोध प्रदर्शित किया। वहीं पुलिस ने पानी डालकर पुतला बुझाने की कवायद की।