प्रेम विजयवर्गीय सहित 21 मस्टर कर्मचारियों को निगमायुक्त ने बाहर का रास्ता दिखाया*
कल हुए घटनाक्रम में शामिल नगर निगम के 21 मस्टर कर्मियों को निगमायुक्त ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है । इन निगम कर्मियों की सेवाएं तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं ।इन कर्मचारियों की पहचान विभन्न वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से की गई थी । उक्त सभी कर्मचारी किसी न किसी रूप में मारपीट करने वालों में शामिल पाए गए थे निगमायुक्त ने कहा कि इस तरह का कृत्य करने वाले कर्मचारियों की निगम को कोई जरूरत नहीं है और भी कर्मचारी अगर इस तरह की हरकतों में लिप्त पाए जाते हैं तो इसकी जांच कर उनकी भी सेवाएं समाप्त की जाएगी।