इंदौर के तीन नंबर विधानसभा के विधायक आकाश विजयवर्गीय की मुसीबत कम होने के बजाय और बढ़ती जा रही हैं। नगर निगम कर्मी को पीटने के मामले में जेल में बंद आकाश विजयवर्गीय पर एक और मामला कायम हो गया है। दरअसल पिछले दिनों आकाश विजयवर्गीय ने प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया था जिस पर पुलिस ने धारा 188 के तहत कार्यवाही करते हुए आकाश के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया है और इंदौर जिला जेल में जाकर आकाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी ली। अब आकाश पर इस मामले में भी कोर्ट में केस चलेगा।