कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफा देने के मामले में उनसे पूछे गए सवाल पर राहुल ने दुख जताया था कि किसी कांग्रेसी नेता या प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की लोकसभा में हार की जिम्मेदारी नहीं ली। इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने हार की जिम्मेदारी ले ली है। भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि पिछले छह महीने से मध्य प्रदेश मेरी जिम्मेदारी है। यहां हार के लिए मैं जिम्मेदार हूं। कमलनाथ के हार की जिम्मेदारी लेने के बाद अब ये भी माना जा रहा है कि जिस तरह राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी उसी तरह कमलनाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं।