कांग्रेस में लॉ, आरटीआई और एचआर डिपार्टमेंट के चेयरमैन विवेक तन्खा ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल राहुल गांधी ने गुरुवार को दुख जताते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी किसी नेता ने नहीं ली है, जिसके बाद गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हार की जिम्मेदारी ली और रात को विवेक तन्खा ने भी हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। विवेक तन्खा ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से अपील की है कि वह अपने मन मुताबिक टीम चुनें। विवेक तन्खा ने पार्टी के अन्य नेताओं से भी इस्तीफा देने की अपील की है ताकि राहुल गांधी फैसला कर सकें। तन्खा ने ट्विटर पर लिखा है कि हम सभी को पार्टी के पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए और राहुल गांधी को अपनी टीम चुनने के लिए फ्री हैंड देना चाहिए। वे कमलनाथ के बयान का स्वागत करते हैं। तन्खा ने लिखा है कि पार्टी लंबे समय तक गतिरोध बर्दाश्त नहीं कर सकती। माना जा रहा है कि कमलनाथ के बयान और तन्खा के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस के कई बड़े नेता अपने पदों से इस्तीफा दे सकते हैं।