वीओः गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को करारी मात देकर सुर्खियों में आए सांसद केपी यादव ने एक ऐसी घोषणा कर दी है जिसको लेकर देश के सैनिक भी उनकी तारीफ करेंगे। केपी यादव ने सांसद के रुप में मिलने वाली पहली सैलरी देश के सैनिकों के नाम करने की घोषणा की है। दरअसल पहली बार सांसद बने केपी यादव को सैलरी मिलने वाली है और उन्होंने एक वीडियो जारी करके घोषणा की है कि वो अपनी पहली सैलरी देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए दान करेंगे। केपी यादव ने आर्मी वेलफेयर फंड में अपनी सैलरी दान करने की बात कही है। डॉ. के पी यादव अपनी पहली सैलरी का चैक बनाकर रक्षा मंत्री को सौंपेंगे। अपने सांसद की इस पहल का गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के लोगों ने भी स्वागत किया है।