नुसरत और निखिल अब काफी फेमस हो चुके हैं ऐसे में हर कोई उनकी लव स्टोरी के बारे में जानना चाहता है
दोनों कैसे मिले? कैसे प्यार हुआ? पहली मुलाकात और फिर शादी तक बात! ये सब दोनों के बीच कैसे हुआ ये सभी जानना चाहते हैं। नुसरत और निखिल की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में दोनों ने बताया कि कैसे उनके बीच दोस्ती हुई और जो प्यार में बदल गई और फिर शादी। तीन साल पहले दुर्गा पूजा के टाइम पर निखिल कोलकाता के गरियाहाट में अपना एक साड़ियों का स्टोर खोलना चाहते थे। स्टोर की लॉन्चिंग के लिए उन्हें एक एक्ट्रेस या मॉडल की जरूरत थी। निखिल की मार्केटिंग टीम ने उन्हें नुसरत का नाम सुझाया। इससे पहले निखिल ने कभी नुसरत को नहीं देखा था, क्योंकि वो बंगाली फिल्में नहीं देखते थे इसलिए वो नुसरत को नहीं जानते थे। इसके बाद निखिल की टीम ने मॉडल्स की लिस्ट बनाना शुरू की जिसमें नुसरत का नाम सबसे ऊपर आया। उनकी फिल्म, उनकी पर्सनैलिटी सबके बारे में पता लगाया गया। उसके बाद निखिल ने फैसला किया कि उनके ब्रांड के लिए नुसरत ही शूट करेंगी। उन्होंने नुसरत का नाम फाइनल कर दिया। दोनों की पहली मुलाकात उस वक्त हुई जब नुसरत निखिल के ब्रांड के लिए शूट कर रही थीं। शूट के बाद दोनों ने एक सेल्फी भी ली थी।
अब 4 जुलाई को यानी आज नुसरत और निखिल अपनी शादी का रिसेप्शन दे रहे हैं। रिसेप्शन कोलकाता के आईटीसी रॉयल होटल में होगा, जिसमें कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही हैं