8 जुलाई से शुरू होना है विधानसभा सत्र सत्र के पहले सभी विधायकों का हुआ फोटो सेशन विधानसभा परिसर में खिंची फोटो
वीओ- मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 8 जुलाई से शुरू होना है इससे पहले प्रदेश के सभी विधायकों का एक सामूहिक फोटो सेशन करवाया गया। इस फोटो सेशन में मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे सहित अधिकांश विधायक शामिल हुए। हालांकि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई विधायक इस फोटो सेशन में शामिल नहीं हुए।