मध्यप्रदेश में बीजेपी के उज्जैन संगठन महामंत्री प्रदीप जोशी को पार्टी ने पद से हटा दिया है। जानकारी मिली है कि प्रदीप जोशी को महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने और सोशल मीडिया पर अश्लील चैटिंग करने की शिकायतों के बाद पद से हटाया गया है। ये भी खबर है कि संभागीय संगठन महामंत्री प्रदीप जोशी की किसी कार्यकर्ता के साथ अश्लील चैटिंग वायरल हो गई थी वहीं जोशी का एक महिला के साथ वीडियो भी वायरल हुआ जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत को जोशी के मामले की जांच सौंपी गई है। आपको बता दें कि प्रदीप जोशी उज्जैन संभाग से पहले ग्वालियर में भी रह चुके हैं।