लोकसभा चुनाव में हारने के बाद पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में आकर कार्यकर्ताओं और प्रेस से मिलने वाले हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 जुलाई को भोपाल आ रहे हैं। इस दौरे में सिंधिया कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं से तो मुलाकात करेंगे ही, विधानसभा भी जाएंगे। इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम कमलनाथ के साथ सीएम हाउस में लंच भी करेंगे। सिंधिया और कमलनाथ की इस लंच डिप्लोमेसी पर सभी की निगाहें हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से कमलनात के इस्तीफे की पेशकश के बाद कांग्रेस में एक तरह से सियासी उथल पुथल मची हुई है और कमलनाथ और सिंधिया दोनों ही कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं ऐसे में इस मुलाकात से कुछ न कुछ जरूर निकल कर आएगा जिसका प्रदेश और देश में कांग्रेस की राजनीति पर असर पड़ सकता है।